भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने अनुकंपा नियोजन शिविर 3.0 के तहत 122 पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. कोयला नगर स्थित जुबिली हॉल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बीसीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों और अभ्यर्थियों के परिजनों की उपस्थिति रही. बीसीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 564 नियुक्ति पत्र वितरित किये. इनमें से 389 नियुक्तियां चार बड़े शिविरों के माध्यम से की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी समीरन दत्ता ने की. उनके साथ निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी) संचालन संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी) परियोजना व योजना मनोज कुमार अग्रवाल सहित बीसीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी व उनके परिजन उपस्थित थे.
ये थे मौजूद :
मौके पर महाप्रबंधक मानव संसाधन कुमार मनोज, महाप्रबंधक कल्याण सरोज पांडेय, महाप्रबंधक सीटीपी सुनील कुमार, सीएमओएआइ अध्यक्ष एके सिंह, और विभिन्न यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे. मंच संचालन विभागाध्यक्ष (जनसंपर्क) उदयवीर सिंह ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है