Dhanbad News : बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी प्रबंधन ने कोलियरी क्षेत्र के आसपास श्रमिक आवास व अवैध रूप से घर बनाकर बसे लगभग सात सौ लोगों को रविवार को नोटिस देकर अविलंब जगह खाली करने का निर्देश जारी किया है. इसके विरोध में लोगों ने सोमवार को प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन का फैसला किया है. प्रबंधन ने अपने नोटिस में कहा है कि महेशपुर में ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट जल्द शुरू चालू होने वाला है. इसलिए बीसीसीएल की जमीन को अतिशीघ्र खाली कर दें. बताया जाता है कि उपरोक्त जगहों पर वर्षों से सैकड़ों की संख्या में लोग श्रमिक आवास व बीसीसीएल की जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं, जो बीसीसीएल प्रबंधन के लिए सिरदर्द बना हुआ है.
श्री इन्फ़्रा आउटसोर्सिंग का मिला है कार्य
बताया जाता है कि कोलियरी में श्री इन्फ़्रा नामक आउटसोर्सिंग कंपनी को ओपन कास्ट परियोजना के तहत कोयला खनन के लिए 59 हेक्टेयर जमीन लीज पर दी है. प्रतिवर्ष नौ लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. उक्त लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उपरोक्त जगहों पर अवैध रूप से बसे लोगों को हटाना प्रबंधन के लिए अतिआवश्यक है. आउटसोर्सिंग स्थल पर लगभग 53 लाख टन कोयले का भंडार है.
बीसीसीएल के पावर हाउस से केबल चोरी, बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित
बीसीसीएल खरखरी कोलियरी के समीप स्थित पावर हाउस में शनिवार की देर रात चोरों ने दो कमरे का ताला तोड़ कर दो ट्रांसफॉर्मरों के कीमती केबल की चोरी कर ली. उससे कोलियरी के आसपास के क्षेत्रों का पानी व बिजली बाधित हो गयी है. बताया जाता है कि शनिवार की रात लगभग एक बजे चोर पावर हाउस में प्रवेश कर गये. वहां 800 केवी व 600 केवी के ट्रांसफॉर्मर में लगे लगभग 250 फीट केबल को काट लिया. बाद में पावर हाउस के मुख्य दरवाजे व पानी का पंप हाउस के दरवाजे का ताला तोड़कर रखे टूल बॉक्स से हजारों की लौह सामग्री चुरा ली. पावर हाउस में कई केबल काटकर कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. केबल चोरी के कारण क्षेत्र में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मच गया. क्षेत्र की खरखरी बस्ती, खरखरी श्रमिक कॉलोनी, नारायण धौड़ा, खरखरी बाजार आदि जगहों के पांच हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है. प्रबंधन के अनुसार केबल व लौह सामग्री की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर बतायी जा रही है. इस संबंध में महेशपुर पीओ विजय कुमार ने बताया कि चोरों ने केबल काट पूरे पावर हाउस को छिन्न-भिन्न कर दिया है. उनके द्वारा दर्जनभर से ऊपर विद्दुत कनेक्शन को काटा गया है. केबल की व्यवस्था कर मरम्मत कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने सोमवार की शाम तक पानी व विद्युत व्यवस्था चालू होने की संभावना जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है