21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए बीसीसीएल प्रतिबद्ध : सीएमडी

बीसीसीएल के सीएसआर मद से 6 व 7 नवंबर को दो दिवसीय ‘स्वस्थ जिंदगी, मेगा आरोग्य शिविर’ का आयोजन किया गया.

बीसीसीएल. सीएसआर मद से दो दिवसीय ‘स्वस्थ जिंदगी, मेगा आरोग्य शिविर’ का आयोजन5000 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

16 मरीज पाये गये टीबी संक्रमित

धनबाद.

बीसीसीएल के सीएसआर मद से 6 व 7 नवंबर को दो दिवसीय ‘स्वस्थ जिंदगी, मेगा आरोग्य शिविर’ का आयोजन किया गया. पहला शिविर नेहरू नगर, कोयला नगर व दूसरा एरिया ऑफिसर्स क्लब बस्ताकोला में आयोजित हुआ. शिविर में लगभग 5000 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी, जिसमें एक्स-रे, टीबी टेस्ट, एचआइवी टेस्ट, हीमोग्लोबिन, शुगर शामिल था. फ्री चश्मा वितरण भी किया गया. कुल 332 लोगों का एचआइवी टेस्ट किया गया. सभी सामान्य पाये गये. 900 लोगों का स्यूटम टेस्ट और 200 का एक्स-रे हुआ. बीएमडी जांच में जिन मरीजों में हड्डियों की कमजोरी पायी गयी, उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गयीं.

16 मरीज टीबी से संक्रमित मिले

टीबी जांच के दौरान 16 मरीज संक्रमित पाये गये. जिन्हें आगे की चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पताल से जोड़ा गया. इस अवसर पर बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंपनी सदैव अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य सेवा हर व्यक्ति का अधिकार है और ‘स्वस्थ जिंदगी, मेगा आरोग्य शिविर’ के माध्यम से हमने समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया है. आने वाले समय में ऐसे और शिविर आयोजित किये जायेंगे, ताकि धनबाद जिले को स्वस्थ और सशक्त बनाया जा सके. इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना था. लोगों को शिविर तक लाने की विशेष व्यवस्था की गयी, ताकि अधिकतम लोग इसका लाभ उठा सकें. कार्यक्रम में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहा. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) मुरली कृष्णा रमैया, निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) नीलाद्री रॉय, सीवीओ अमन राज के अलावा चेयरमैन (आरकेएचआइवी) डॉ धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. बता दें कि आयोजन का संचालन आरकेएचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा किया गया, जो दुनिया की पहली संस्था है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान प्राप्त है. इसने अब तक 36,000 से अधिक मेडिकल कैंप आयोजित किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel