बोकारो (राकेश वर्मा, बेरमो): देश में उपलब्ध कुल कोकिंग कोल का 58 फीसदी अकेले बीसीसीएल के पास है, लेकिन स्टील सेक्टर की जरूरत के अनुसार इसकी गुणवत्ता में सुधार करना कंपनी के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. यह बातें बीसीसीएल के सीएमडी एम के अग्रवाल ने रविवार को बेरमो में प्रभात खबर से खास बातचीत में कहीं.
देश में 937 बिलियन टन कोकिंग कोल रिजर्व
एमके अग्रवाल ने बताया कि देश में कुल कोकिंग कोल रिजर्व है का 20 प्रतिशत रिजर्व बीसीसीएल के पास है. बीसीएल के पास 8 बिलियन टन कोल रिजर्व है. बीते वित्तीय वर्ष में 45.5 मिलियन टन कोयला का उत्पादन हुआ था, जबकि इस साल 46 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल ही एकमात्र कंपनी है, जो देश के स्टील उद्योग को कोकिंग कोल उपलब्ध कराती है.
Also Read: देवघर में शहीद गणेश पांडेय के घर डकैती, वीरता का मेडल और लाखों के जेवरात उड़ा ले गये चोर
स्टील इंडस्ट्री को 18–19% ऐश वाला कोल चाहिए, हमारे यहां 40% से ऊपर वाला
सीएमडी ने बताया कि भारत में उत्पादित कोकिंग कोल में ऐश कंटेंट 40% से अधिक होता है, जबकि स्टील प्लांट को 18–19% ऐश वाला कोयला चाहिए. बीसीसीएल में 30.65 मिलियन टन क्षमता वाली 5 वाशरियां कार्यरत हैं और तीन और बनाई जा रही हैं. उन्होंने कहा- हम साफ कोल तैयार करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन 18–19 प्रतिशत ऐश तक लाने पर क्लीन कोल की मात्रा मात्र 2 मिलियन टन ही रह जाती है. उन्होंने बताया कि 2030 तक भारत को 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य है, इसलिए कोकिंग कोल का उत्पादन बढ़ाना देश की जरूरत है.
झरिया मास्टर प्लान तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य
एमके अग्रवाल ने बताया कि झरिया मास्टर प्लान को तेज गति से लागू किया जा रहा है. जून 2025 में केंद्र सरकार ने संशोधित प्लान को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा, ‘झरिया के लोग वर्षों से धंसान के खतरे में रह रहे हैं. हमारा पहला उद्देश्य उन्हें सुरक्षित स्थान पर पुनर्वसित करना है.’ बीसीसीएल के 649 कर्मियों में से 170 अभी शेष हैं, बाकी को बेलगड़िया टाउनशिप में स्थानांतरित किया जा चुका है. स्किल डेवलपमेंट सेंटर, माइक्रो एंटरप्राइज मॉडल और रोजगार से जोड़ने की पहल तेजी से चल रही है.
आउटसोर्सिंग जरूरी, लेकिन श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोपरि
एम के अग्रवाल ने कहा कि नई श्रम संहिताएं श्रमिकों की सुरक्षा और आर्थिक सुधार के लिए बेहतर हैं. तेजी से उत्पादन के लिए आउटसोर्सिंग जरूरी है, लेकिन श्रमिकों की सुरक्षा और सुविधाओं का खास ध्यान रखना होगा. उन्होंने साफ किया कि घनी आबादी वाले इलाकों में डिपार्टमेंटल माइनिंग कठिन है, इसलिए आउटसोर्सिंग मॉडल भविष्य में अहम भूमिका निभाएगा.
जब तक स्टील प्लांट रहेंगे, कोकिंग कोल की मांग बनी रहेगी
सीएमडी ने बताया कि सौर ऊर्जा, हाइड्रो और न्यूक्लियर के विस्तार के बावजूद कोकिंग कोल की आवश्यकता बनी रहेगी. बीसीसीएल पहले ही 20MW का सोलर प्लांट चला रहा है और 25MW भोजूडीह में तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा- “देश में 150 साल तक का कोकिंग कोल रिजर्व उपलब्ध है. जब तक स्टील इंडस्ट्री है, कोकिंग कोल की मांग बनी रहेगी.” बीसीसीएल ने 6 अंडरग्राउंड माइंस को एमडीओ मोड में दिया है, जिसमें एक में उत्पादन शुरू भी हो चुका है. इससे 2027–28 तक कोल इंडिया का उत्पादन 1 बिलियन टन तक पहुंचने का लक्ष्य है.

