Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन सभी कॉलेजों में सोमवार से स्नातक (यूजी) सत्र 2025-28/29 की शुरुआत हो गयी. नये छात्रों के स्वागत और उन्हें शैक्षणिक ढांचे से परिचित कराने के लिए कॉलेजों में परिचय सत्र आयोजित किये गये. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सोमवार को प्रथम सेमेस्टर (2025-29) की छात्राओं के लिए परिचय सत्र हुआ. कला, वाणिज्य और मानविकी संकाय की छात्राओं को उनके सिलेबस, एनइपी 2020 से जुड़ी जानकारी, कक्षा संरचना और मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में बताया गया. इसके बाद छात्राओं ने अपने-अपने विभाग में जाकर विस्तृत शैक्षणिक जानकारी प्राप्त की. मौके पर सभी विभागाध्यक्ष और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
जीएन कॉलेज में परामर्श सत्र
जीएन कॉलेज धनबाद में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए परामर्श सत्र आयोजित हुआ. यह आयोजन कॉलेज के दोनों परिसरों विमेंस विंग (बैंक मोड़) और भूदा परिसर में विभागवार किया गया. कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंसेज संकायों के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, कक्षा समय-सारणी, क्रेडिट प्रणाली, परीक्षा पद्धति और मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी. विद्यार्थियों को खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, क्लब और सेल की गतिविधियों से भी अवगत कराया गया. प्रथम सेमेस्टर में पढ़ाये जाने वाले विषयों, सह-पाठ्यक्रम और अतिरिक्त गतिविधियों में भागीदारी के महत्व पर जोर दिया गया. नये सत्र की शुरुआत से कॉलेज परिसरों में उत्साह का माहौल दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

