Dhanbad News : बीसीसीएल पूर्वी वाशरी जोन अंतर्गत भोजूडीह कोल वाशरी स्थित सीटू कार्यालय में भोजूडीह कोल वाशरी इम्प्लाइज यूनियन व ठेकेदार श्रमिक यूनियन सीटू की ओर से गुरुवार को पूर्व सांसद व फडरेशन के आजीवन अध्यक्ष बासुदेव आचार्या को उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता कृष्ण बल्लभ पासवान ने की. मौके पर किशोरी बाउरी, मृणाल कांति रवानी, रिशु बाउरी, श्यामपदो मुर्मू, दीपक महतो, खांधु कुम्भकार,जयदेव महतो, हीरालाल सिंह, उत्तम बनर्जी, विधान चंद्र राय, गणेश साव, गणेश प्रसाद,साजन बाउरी, नवीन बाउरी, मीठू मांझी, फटिक बाउरी, प्रबोध बनर्जी, नंदलाल महतो, भक्ति महतो, मुख्तार अंसारी, मजीद अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

