Dhanbad News : बांसजोड़ा कोलियरी की 12 नंबर श्रमिक कॉलोनी के समीप भू-धंसान क्षेत्र में शीघ्र मिट्टी की भराई कराई जायेगी. यह आश्वासन शुक्रवार को बांसजोड़ा कोलियरी कार्यालय में 16 सूत्री मांगों को लेकर राकोमयू के नेताओं और कोलियरी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में पीओ मंतोष कुंडू ने दिया. यूनियन के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री रवि चौबे ने पीओ को स्पष्ट कहा कि प्रबंधन उक्त स्थान की मिट्टी से भराई करा दे, लोगों को राहत मिल जायेगी. पीओ ने कहा कि 77 कर्मियों को आवास कार्मिक नगर धनबाद में आवंटित कर दिया गया है. इसके अलावा लोयाबाद कोलियरी डिस्पेंसरी में चिकित्सक, कोलियरी कार्यालय में महिला-पुरुष शौचालयों का निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर सफल वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ मंतोष कुंडू के अलावा खान प्रबंधक कमलेश कुमार, कार्मिक पदाधिकारी नीलेश जोशी तथा यूनियन प्रतिनिधियों में संयुक्त महामंत्री रवि चौबे, चांद खान, नंद किशोर चौहान, राकेश कुमार सिंह, तारिक हुसैन, मो आबिद, राम राजभर, कृष्ण कुमार पांडेय, अजय यादव, बबलू पासी, अधिकारी रमेश नोनिया, कमरुद्दीन खान, भोला कुमार, गया प्रसाद, देवीलाल महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

