धनबाद.
उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री व समीक्षा समिति की जून तिमाही बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. इस दौरान उपायुक्त ने वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा की. इस दौरान कम उपलब्धी मिलने पर धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, बंधन बैंक, कैनरा बैंक एवं कोटक महिंद्रा बैंक को अगली तिमाही तक वार्षिक ऋण योजना को 50 फीसदी तक बढ़ाने का निर्देश दिया.जून तिमाही तक जिले का ऋण जमा अनुपात 41.67%
एलडीएम ने बताया कि जून तिमाही तक जिले का ऋण जमा अनुपात 41.67% रहा. इसमें यूको बैंक, धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक के खराब प्रदर्शन पर लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर, भारतीय रिजर्व बैंक ने इन बैंकों को इसे बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पीएमएफएमई के अंतर्गत बैंकों की प्रगति की समीक्षा की और इसपर असंतोष जताया. महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि निजी बैंकों का प्रदर्शन काफी खराब है. उपायुक्त ने सभी बैंकों को पीएमएफएमई पर विशेष ध्यान देने व वित्तीय वर्ष 2025-26 में मिले लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर, भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान (01 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025) के तहत सभी बैंकों को री-केवाईसी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
जन धन खातों में आधार सीडिंग की समीक्षा
बैठक में जन धन खातों में आधार सीडिंग की समीक्षा की गई. सभी बैंकों को जन धन खातों में शत प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित करने, जिला कृषि पदाधिकारी को सभी पीएम- किसान लाभुकों को केसीसी का लाभ देने आदि निर्देश दिये. अंत में उपायुक्त ने जिले में बैंकिंग सेवाओं का दायरा बढ़ाने और वित्तीय समावेशन को गति देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला ऋण योजना 2025-26 पुस्तिका का विमोचन किया. बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर, भारतीय रिजर्व बैंक सन्नी श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, डीडीएम नाबार्ड रवि कुमार लोहानी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र राजेंद्र प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, सांसद धनबाद एवं गिरिडीह के प्रतिनिधि, विधायक धनबाद, झरिया, टुंडी एवं सिंदरी के प्रतिनिधि एवं विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

