Dhanbad News: धनबाद जिला परिषद शारदा सिंह ने कहा : नारी शक्ति का प्रतीक होती हैं
Dhanbad News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर डुमरा गेस्ट हाउस में शुक्रवार को बाघमारा बाइट्स की ओर से समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि में जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख गीता देवी, प्रेरणा महिला की अध्यक्ष चंचला किशोर, बोकारो की गायिका रंजना राय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. शारदा सिंह ने महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारी शक्ति का प्रतीक होती हैं, जो दुनिया को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं. आज नारी सबपे भारी है.सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभायें : गीता देव
ीगीता देवी ने महिलाओं को एकजुट होकर सामाजिक कार्य में भागीदारी निभाने की अपील की. डॉ मधुमाला ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने पर जोर दिया. अतिथियों ने जनप्रतिनिधिों, शिक्षिकाओं, महिला उद्यमियों, एनजीओ से जुड़ी महिलाओं व गृहिणियों मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. संचालन शिक्षिका श्वेता शर्मा ने किया. मौके पर चंचला किशोर, शिक्षिका सह लेखिका मधुमिता महतो, रंजना देवी, डॉ मधुमाला, नम्रता सिंह, शंकुतला देवी, सरस्वती देवी, बेबी वर्णवाल, गुलफ्शां खातून, नीलम वर्णवाल, तारकेश्वरी देवी, संगीता देवी, नंदिनी पांडेय, गुड़िया कुमारी आदि थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है