21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद भूस्खलन पर बरसे बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन सरकार और जिला प्रशासन पर बोला हमला

Babulal Marandi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनबाद के बीसीसीएल के कतरास एरिया में स्थित अंगारपथरा कांटा पहाड़ी में मां अंबे आउटसोर्सिंग परियोजना में हुए भूस्खलन को लेकर सरकार और जिला प्रशासन को घेरा है. उन्होंने कहा कि यह हादसा प्राकृतिक नहीं, बल्कि कृत्रिम आपदा है. कोयला माफिया और प्रशासन की मिलीभगत के कारण यह हादसा हुआ है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.

Babulal Marandi: धनबाद-बीसीसीएल के कतरास एरिया में स्थित अंगारपथरा कांटा पहाड़ी में मां अंबे आउटसोर्सिंग परियोजना में हुए भूस्खलन हादसे को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार और जिला प्रशासन पर हमला बोला है. उन्होंने सोमवार को धनबाद सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि यह हादसा प्राकृतिक नहीं, बल्कि कृत्रिम आपदा है. प्रशासन और कोयला माफियाओं की मिलीभगत से यह हादसा हुआ. इसमें सात लोगों की मौत हुई है. यह केवल शुरुआत है. अगर सरकार और प्रशासन अभी भी नहीं जगा, तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं.

खुलेआम हो रहा अवैध खनन-बाबूलाल मरांडी


बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद जिले में अवैध खनन खुलेआम जारी है. प्रतिदिन 500 से अधिक ट्रक कोयला अवैध रूप से बाहर भेजा जा रहा है. बाबूलाल ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी गतिविधि क्या प्रशासन की जानकारी के बिना संभव है. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में हादसा हुआ, वहां 50 से अधिक परिवार वर्षों से असुरक्षित हालात में रह रहे हैं, लेकिन अब तक किसी का पुनर्वास नहीं हुआ. अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो सात मासूमों की जान नहीं जाती. राज्य सरकार अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाये. इसके साथ ही असुरक्षित क्षेत्र में रह रहे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित किया जाए.

हादसे के दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई-बाबूलाल मरांडी


बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. चाहे वह सत्ता पक्ष से हो या विपक्ष से. यदि पीड़ितों को न्याय नहीं मिला और अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगा, तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. मौके पर भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय, सरोज सिंह, रमेश राही, योगेंद्र यादव, मानस प्रसून, पंकज सिन्हा, सत्येंद्र मिश्रा, उचित महतो, मोहन कुंभकार आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Fraud Case: 150 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी दंपती राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार, इनके खिलाफ दर्ज हैं 28 केस

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel