Babulal Marandi: धनबाद-बीसीसीएल के कतरास एरिया में स्थित अंगारपथरा कांटा पहाड़ी में मां अंबे आउटसोर्सिंग परियोजना में हुए भूस्खलन हादसे को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार और जिला प्रशासन पर हमला बोला है. उन्होंने सोमवार को धनबाद सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि यह हादसा प्राकृतिक नहीं, बल्कि कृत्रिम आपदा है. प्रशासन और कोयला माफियाओं की मिलीभगत से यह हादसा हुआ. इसमें सात लोगों की मौत हुई है. यह केवल शुरुआत है. अगर सरकार और प्रशासन अभी भी नहीं जगा, तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं.
खुलेआम हो रहा अवैध खनन-बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद जिले में अवैध खनन खुलेआम जारी है. प्रतिदिन 500 से अधिक ट्रक कोयला अवैध रूप से बाहर भेजा जा रहा है. बाबूलाल ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी गतिविधि क्या प्रशासन की जानकारी के बिना संभव है. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में हादसा हुआ, वहां 50 से अधिक परिवार वर्षों से असुरक्षित हालात में रह रहे हैं, लेकिन अब तक किसी का पुनर्वास नहीं हुआ. अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो सात मासूमों की जान नहीं जाती. राज्य सरकार अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाये. इसके साथ ही असुरक्षित क्षेत्र में रह रहे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित किया जाए.
हादसे के दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई-बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. चाहे वह सत्ता पक्ष से हो या विपक्ष से. यदि पीड़ितों को न्याय नहीं मिला और अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगा, तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. मौके पर भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय, सरोज सिंह, रमेश राही, योगेंद्र यादव, मानस प्रसून, पंकज सिन्हा, सत्येंद्र मिश्रा, उचित महतो, मोहन कुंभकार आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: Fraud Case: 150 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी दंपती राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार, इनके खिलाफ दर्ज हैं 28 केस

