डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने बिना कागजात के ऑटो चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर 44 ऑटो चालकों को पकड़ा गया. इनमें कई चालकों के पास लाइसेंस व वाहन के कागजात नहीं थे. कई के पास अधूरे कागजात थे. ट्रैफिक पुलिस ने जब ऑटो-टोटो के खिलाफ अभियान चलाया, तो कुछ नाबालिग चालक भी पकड़े गये. उनके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही कोई कागजात. उनके वाहनों को जब्त कर लिया गया.
ड्रेस के खिलाफ चलेगा अभियान : ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि सोमवार को बिना ड्रेस के ऑटो-टोटो चलाने वालों को सख्त रूप से निर्देश दिया गया है. मंगलवार से कोई चालक बगैर ड्रेस के मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. चालक पर जुर्माना लगाया जायेगा.डबल हेलमेट को लेकर भी चला अभियान :
अभी तक ट्रैफिक पुलिस सिर्फ बाइक चालक के हेलमेट को लेकर लगातार फाइन करती रही है, लेकिन सोमवार को ट्रैफिक डीएसपी स्वयं सड़क पर उतरे और बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति के सिर में हेलमेट नहीं पहनने के कारण कई लोगों पर जुर्माना लगाया. उन्होंने बताया कि अन्य शहरों की तरह धनबाद में भी बाइक पर सवार दोनों लोगों को हेलमेट पहनना पड़ेगा, अन्यथा जुर्माने की कार्रवाई होगी.पुलिस को देख भाग रहे बाइक सवार गिरे :
ट्रैफिक पुलिस के चलाये गये अभियान के दौरान कई बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की. रणधीर वर्मा चौक के पास पुलिस को देखकर भाग रहा एक बाइक सवार गिर पड़ा. बाइक पर काफी सामान लदा था. बाद में पुलिस वालों ने ही उसकी मदद की और उसे उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

