हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को जोड़ाफाटक रोड इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स भवन में आयोजन हास्य कवि सम्मेलन सह महिला सम्मान समारोह हुआ. इसमें देश के जाने-माने हास्य कवि शंभू शिखर व चेतन चर्चित ने अपनी कविताओं ने लोगों को गुदगुदाया. सम्मेलन का थीम रंग बरसे 2025 होली के रंग हास्य कवियों के संग के साथ रखा गया था. उद्घाटन डॉ संगीता करण ने किया. आयोजन में देश के जाने माने कवि शंभू शिखर व चेतन चर्चित ने श्रोताओं को अपने कविताओं से हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. शंभू शिखर ने होकर मस्त मलंगी खालो भंग की गोली रसिया…, आर्यभट के जीरो पर ऐसा डाला डाका, कांग्रेस का कोई भी न कर पाया बाल बांका…, उल्टे तवे पर रोटी आ सकती नहीं ज्यादा, घटिया हो क्वालिटी तो बिकती नहीं ज्यादा…, मां तू सो जा मैं ज्योति के पास जा रहा हूं…, जबतक नहीं आते है 15 लाख खाते में…., आदि कविता व चुटकुलों से श्रोताओं को हंसाया. वहीं कवि चेतन चर्चित ने मस्ती की बौछार है होली, रंगीला त्योहार है होली… कविता सुनायी. मौके पर ट्रस्ट के सचिव राकेश शर्मा, महेश प्रधान, सुनील सरिया, सुनील तुलस्यान, दीपक कनोडिया, डॉ निर्मल ड्रोलिया, साहित्यकार सीताराम सिंह, जय प्रकाश अग्रवाल, संजय तिवारी, शौरव शर्मा थे.
महिलाओं को दिया गया सम्मान :
विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नारी सशक्तीकरण का सम्मान शहर की प्रमुख महिलाओं को दिया गया. इनमें नीतू कानोडिया, लीना सिंह, दीपमाला मेहता, संगीता प्रसाद, जया सिंह, रीना सिंह, पूनम कुमारी, डॉ साधना, डॉ नीलम मिश्रा, शिखा कुमारी, डॉ जयंती कश्यप व डॉ सरिता सिन्हा शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

