Dhanbad News : लोयाबाद में चोरों ने लोयाबाद थाना के बगल की दो दुकानों में चोरी का प्रयास किया. दोनों दुकानों में चोरों को कुछ खास सामान हाथ नहीं लगा. चोरों ने सोमवार की रात में लोयाबाद थाना के समीप स्थित कशिश टेलर और इंडो इंटरप्राइजेज आर्मेचर की दुकान के एसबेस्टस शीट तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. सिलाई की दुकान में कोई कपड़ा व आर्मेचर की दुकान में तांबा पीतल का कोई वस्तु नहीं मिलने पर चोरों को खाली हाथ लौट जाना पड़ा. दुकानदारों ने बताया कि मंगलवार की सुबह में जब उनलोगों ने दुकान खोली, तो घटना की जानकारी हुई. किसी दुकानदार ने समाचार लिखे जाने तक थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. आर्मेचर दुकान के मालिक उमर अंसारी ने बताया कि चोर उनलोगों की दुकान से कुछ नहीं ले गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

