मेमको मोड़ के समीप रविवार की देर रात आगे चल रहे ट्रक (जेएच 10 जेड 8823) के पीछे से दूसरे ट्रक (जेएच 10 एए 7547) की टक्कर हो गयी. इस घटना में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चालक केबिन में फंस गया. बताया जाता है कि आगे चल रहे ट्रक के तेज से ब्रेक लगाने से घटना हुई. मौके पर पहुंची बरवाअड्डा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. चालक का दोनों पर बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया जाता है कि दोनों ट्रक एक ही कंपनी के मालिक के हैं. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

