Dhanbad News : इंस्टाग्राम से दोस्ती होने के बाद मंदिर में शादी कर युवक व युवती बुधवार को कालूबथान ओपी पहुंचे. युवती के परिजनों ने काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन, दोनों साथ रहने पर अड़े रहे. अंत में पुलिस ने दोनों को युवक के परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि कालूबथान ओपी क्षेत्र के आंकद्वारा गांव निवासी गोपाल मंडल के पुत्र दुलाल मंडल (28) का पश्चिम बंगाल के सांकतोड़िया निवासी दुलाल गोराईं की पुत्री रितु गोराईं (20) के साथ इंस्टाग्राम से परिचय हुआ. इसके बाद दोनों ने दो नवंबर को घर से भाग कर मंदिर में शादी कर ली. उसके बाद मंगलवार की रात पूर्व मुखिया षष्टीपद सिंह परिजनों के साथ कालूबथान ओपी पहुंचे. दोनों ने पुलिस को बताया कि चार माह से हम दोनों का इंस्टाग्राम में बात हो रही थी. हमने बंगाल के रघुनाथपुर स्थित शिव मंदिर में शादी कर ली है. अब एक दूसरे के साथ जीवन-भर रहेंगे. पुलिस की सूचना पर लड़की के माता-पिता परिजनों के साथ कालूबथान ओपी पहुंचे. उन्होंने अपनी पुत्री को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन रितु अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. अंत में ओपी प्रभारी नीतेश कुमार मिश्रा ने दोनों को लड़का के घर आंखद्वारा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

