Dhanbad News : राजगंज थाना क्षेत्र का सोनदाहा (पहाड़पुर) में एक बार फिर सीटीपीएस के फ्लाई ऐश की अवैध अनलोडिंग-लोडिंग का खेल शुरू हो गया है. हाल में ग्रामीणों के विरोध, चालक की पिटाई व फिर अखबार में सुर्खियां बनने के बाद यहां कारोबार कुछ दिनों के लिए बंद था. अचानक यह पिछले दो दिनों से फिर शुरू हो गया है. ग्रामीणों के अनुसार यहां बड़े-बड़े वाहनों से फ्लाई ऐश डंपिंग की जा रही है. इससे यहां का इलाका दूषित हो रहा है. बड़े वाहनों के परिचालन से ग्रामीण सड़क भी टूटने लगी है.
यूपी के चालकों को हटाया
सूत्र बताते हैं कि इस कार्य के लिए यहां पहले यूपी से दर्जनों ट्रक चालकों को बुलाया गया था. लेकिन, कुछ दिन पूर्व यूपी के चालक सुबीन कुमार पाण्डेय की पिटाई व फिर इस खेल के खुलासा के बाद यूपी के सभी चालकों को हटा दिया गया है. इस बार बोकारो, चंद्रपुरा, बंगाल व आसपास के चालकों से डबल शिफ्ट में काम लिया जा रहा है. इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो, पंसस अजीत कुमार महतो, सामाजिक कार्यकर्ता हरि प्रसाद महतो ने कहा कि जनहित में इस पर कार्रवाई हो. ग्रामीण इलाकों में इस तरह के डंपिंग यार्ड से परेशानी होगी. इसका जोरदार विरोध किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है