धनबाद.
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में बुधवार को न्यू टाॅउन हाल में बैठक की गयी. इसमें जिले के सभी सहायक पुलिस अवर निरीक्षक शामिल हुए. सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव व ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी भी मौजूद थे. इस दौरान एसएसपी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुशासन के साथ मित्रवत व्यवहार बनाकर लोगों की सेवा करनी है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि थाना में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें. कहा कि काम में लापरवाहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि लोगों की शिकायत लेकर उन्हें तत्काल रिसीविंग दें. पासपोर्ट व आचरण प्रमाण पत्र के आवेदन पेंडिंग न रखें. एसएसपी ने सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र में नेटवर्क मजबूत करने के साथ नियमित पेट्रोलिंग का भी निर्देश दिया. थाना के स्टेशन डायरी और विजिटर रजिस्टर को भी अपडेट रखने को कहा. उन्होंने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप, आवासीय परिसर पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है