Dhanbad News टुंडी के कारीगरडीह गांव की मखोनी मंझियान 52 वर्ष (पति जगन हेम्ब्रम) की सांप के डंसने से गुरुवार को मौत हो गयी. वह गुरुवार के अपराह्न खेत की झाड़ी में लकड़ी काटने के लिए गयी हुई थी. उसी दौरान जहरीले सांप ने डंस लिया. उसके बाद महिला वहीं गिर पड़ी. ग्रामीणों आनन-फानन में उसे उठा कर अस्पताल ले जा रहा थे कि उसने दम तौड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

