पिकअप वैन में नीचे शराब और ऊपर आलू लाद कर पश्चिम बंगाल से बिहार शराब तस्करी करने वाले गिरोह का गोविंदपुर पुलिस ने पुन: पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वाहन समेत 3024 बोतल शराब जब्त किया है. इसके पूर्व 30 अगस्त को गोविंदपुर पुलिस ने इसी तरह शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था. उस समय 6000 बोतल शराब जब्त की गयी थी. मामले में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती ने गोविंदपुर थाना में पत्रकारों को बताया कि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत के नेतृत्व में गोविंदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. रविवार को पुलिस इंस्पेक्टर को गुप्त सूचना मिली कि पिकअप वैन से अंग्रेजी शराब गोविंदपुर होकर बिहार जा रही है. पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार को पुलिस बल के साथ ऊपर बाजार में सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू करने का निर्देश दिया. खुद भी वाहन चेकिंग की निगरानी करते रहे. शाम करीम 4.25 बजे पिकअप वैन (जेएच 10 सीयू/ 0924 ) को आते देख पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया, तो चालक वाहन छोड़कर भीड़-भाड़ का फायदा उठाते फरार हो गया. वैन को गोविंदपुर थाना लाकर तलाशी की गयी, तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब थी. पुलिस को चकमा देने के लिए ऊपर 50 किलो के आलू के 12 बोरे लदे थे. डीएसपी ने बताया कि संगठित गिरोह की देखरेख में यह शराब बिहार भेजी जा रही थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने उसके सरगना कुमारधुबी नीचु धौड़ा, थाना चिरकुंडा निवासी 33 वर्षीय सोनू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वाहन चेकिंग अभियान में आरक्षी अशोक कुमार एवं संजय कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

