Dhanbad News : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के खेराबेड़ा गांव निवासी प्रवासी मजदूर रंजीत कुमार महतो (26) की कुवैत में बुधवार शाम की टावर से गिरने से मौत हो गयी. उसके परिजनों ने झारखंड सरकार से कुवैत से रंजीत का शव मंगवाने की गुहार लगायी है. चैता पंचायत के खेराबेड़ा निवासी जागेश्वर महतो का पुत्र रंजीत कुमार महतो पिछले वर्ष रोजगार की तलाश में कुवैत गया था. कुवैत में काम के दौरान टावर से गिरने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. रंजीत कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. घटना के बाद उसकी पत्नी गीता देवी, बेटी सृष्टि कुमारी (6), सुरभि (4) और पुत्र सौरभ कुमार (2) का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है