Dhanbad News : तेतुलमारी थाना क्षेत्र की तेतुलमारी टाउनशिप के 22 नंबर ब्लॉक के पीछे झाड़ी के एक पेड़ से फांसी लगा कर दैनिक मजदूर दीनदयाल चौहान (52) ने आत्महत्या कर ली. सुबह जब उसकी पत्नी उठी, तो देखा कि उसका पति अमरूद के पेड़ में लटक रहा है. उसकी सूचना तेतुलमारी पुलिस को दी गयी. तेतुलमारी पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पेड़ से उतारा. मृतक के गले में दाग का निशान था, मुंह में कपड़ा दबाये हुए था. मृतक की पत्नी पुलिस को बयान में बताया है कि आठ दिन से पति घर में खाना नहीं खा रहा था. ब्लॉक पिछवाड़े के एक झोंपड़ी में आकर सो जाता था. अलसुबह निकल जाता था, पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतक की पत्नी के अलावा दो पुत्र एक पुत्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

