शैलेश ने बताया कि उन्हें हड़ताल की जानकारी नहीं थी. धनबाद पहुंचा तब जाना. वहीं गोविंदपुर की सुनिता देवी को कुछ दवाएं पीएमसीएच से मिली, तो कुछ दवाओं के लिए भटकना पड़ा. इसी तरह नया बाजार के मो हसनैन अपनी बच्ची तक्मीना को दिखाने आये थे. पीएमसीएच में एक एंटीबायोटिक मिली, इसके बाद दूसरी दवा के लिए भटकना पड़ा. दोपहर 12.3 पर प्रभात खबर की टीम बरटांड़ के एक निजी नर्सिंग होम पहुंची. यहां दवा दुकान खुली थी. मरीजों को दवाएं दी जा रही थी. दोपहर 12.34 बजे पीएमसीएच के पास कुछ मेडिकल स्टोर खुले रहे. कुछ बगल से लाकर दवा दे रहे थे. सूचना मिलने के बाद यहां एसोसिएशन के लोग पहुंच कर समर्थन देने की बात कही. दवा दुकान बंद कर दी गयी. हीरापुर, बैंक मोड़ की कुछ दवा दुकानों में पीछे से लाकर दवाएं दी गयी.
लेटेस्ट वीडियो
बंद रहीं दवा दुकानें, भटकते रहे मरीज
धनबाद : ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर धनबाद केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को जिले की दवा दुकानें बंद रखी गयीं. हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि कुछ जगहों पर नर्सिंग होम व निजी अस्पतालों की दवा दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली […]
Modified date:
Modified date:
धनबाद : ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर धनबाद केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को जिले की दवा दुकानें बंद रखी गयीं. हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि कुछ जगहों पर नर्सिंग होम व निजी अस्पतालों की दवा दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहीं. लेकिन एसोसिएशन के सदस्यों ने उसे बंद करा दिया. दिन भर एसोसिएशन के पदाधिकारी घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लेते रहे. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दुदानी ने हड़ताल को सफल बताया. इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारी शहर में कैंप किये हुए थे.
मौके पर शैलेश सिंह, अजय वर्णवाल, दुर्गा झा, सुरेंद्र ठक्कर, विजय सिंघल, अजय बजाज, महेश साव, शिव शंकर खंडेलवाल, अमित जैन, सुनील गुप्ता आदि मौजूद थे. देर शाम कई जगहों पर दवा दुकान खोल दी गयी. पीएमसीएच आये मैथन के शैलेश कुमार दवा के लिए भटकते रहे. वह अपने बच्चे साहिल के इलाज के लिए आये थे.
सरकारी अस्पतालों में नहीं पड़ा कोई फर्क
सरकारी अस्पतालों के दवा केंद्रों में हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ा. पीएमसीएच, सेंट्रल अस्पताल, रेलवे अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को स्टॉक के अनुसार दवाएं उपलब्ध करायी गयी. पीएमसीएच में भी दवा केंद्र खुला रहा. यहां मंगलवार को लगभग 15 सौ मरीज पहुंचे.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

