धनबाद : मैट्रिक व इंटर साइंस – कामर्स संकाय का रिजल्ट जारी हो चुका है. इंटर साइंस में 455 अंक प्राप्त कर प्रकाश रजक स्टेट टॉपर रहा. प्रकाश रजक शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज का छात्र है. वह फिलहाल कपूरिया इलाके में रहता है. ज्ञात हो कि पिछली बार जारी परिणाम में शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक विद्यालय का बेहतर प्रदर्शन था. प्रकाश रजक के पिता सिद्धेश्वर रजक पारा शिक्षक है. प्रकाश रजक पूर्वी टुंडी के रामपुर गांव का रहने वाला है. वहीं रांची के उर्सूलाइन कान्वेंट की रूपा कुमारी को 453 अंक मिले है.
सिजुआ स्थित शहीद शक्ति नाथ महतो इण्टर कॉलेज के छात्र प्रकाश रजक ने विज्ञान संकाय में 455 अंक प्राप्त किया है. वहीं इसी विद्यालय का छात्र प्रकाश रजक ने 451 अंक प्राप्त किया है.

