धनबाद: हीरक रोड में सुगियाडीह मोड़ पर शनिवार की शाम छह बजे दो गाड़ियां (जेएच 10 इ 3536) इंडिका और बोलेरो (जेएच 04 ई 2223 ) टकरा गयी. टक्कर के बाद इंडिका में बैठी नेहा कुमारी और उसकी मां को गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं गाड़ी में बैठा एक बच्चा मामूली रूप से घायल हो गया है. इंडिका गाड़ी का चालक सह मालिक अनुज कुमार दास अपनी भांजी और उसकी मां के साथ जामताड़ा रिश्ते के लिए जा रहा था.वह लोग सुगियाडीह दास टोला के रहने वाले हैं. सामने से दुमका की बोलेरो आ रही थी.
सुगियाडीह मोड़ पर दोनों गाड़ी में टक्कर हो गयी. वहीं बोलेरो गाड़ी का चालक मौके से भागने में सफल रहा. बोलेरो दुमका के हरेन्द्र नाथ मिश्रा की बतायी जा रही है. दुर्घटना के बाद स्थानीय युवक घायलों को इलाज के लिए प्रगति नर्सिंग होम ले गये.
कार्रवाई की मांग : दुर्घटना के बाद करीब सौ की संख्या में स्थानीय युवकों ने तीन घंटे तक सड़क जाम रखा. वे बार-बार बोलेरो गाड़ी के चालक और मालिक को बुलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस द्वारा समझाने के बाद भी युवक शांत नहीं हो रहे थे. आने-जाने वाले लोगों को साथ भी अभद्रता की जा रहा थी.
स्थानीय युवक इतने गुस्से में थे कि उन्होनें गाड़ी को पूरी तरह तोड़ दिया. वह बार – बार गाड़ी को आग लगाने की बात कह रहे थे. मामला बिगड़ता देख सरायढेला पुलिस ने बरवाअड्डा पुलिस और धनबाद थाना की पुलिस को बुला लिया. बरआअड्डा थाना प्रभारी दिनेश कुमार के समझाने के बाद स्थानीय युवकों ने इस शर्त पर जाम हटा दिया कि दोषी चालक को पुलिस पकड़ उचित कार्यवाही करेगी. घटना के बाद बोलेरो का चालक भाग निकला.