धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या का सौदा तीन करोड़ रुपये में तय हुआ. हत्या को अंजाम देने वाले चार शूटरों अमन, सतीश, विजय व सोनू उर्फ मोनू को 50-50 लाख रुपये की सुपारी देने की बात तय हुई थी. पंकज सिंह ने अमन समेत यूपी के चारों शूटरों को हायर करवाया था. मिर्जापुर जेल में बंद क्रिमिनल रिंकू के माध्यम से पंकज ने अमन को हायर किया था.” यह तथ्य अमन से पूछताछ और नीरज सिंह हत्याकांड की कड़ी-से-कड़ी जोड़ने के बाद सामने आये हैं. हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस अब इन तथ्यों से जुड़े सबूत इकट्ठा करने में जुटी है. पुलिस इन सवालों का जवाब तलाश रही है कि शूटरों के साथ सुपारी का यह सौदा किसने तय किया? इतने पैसे की व्यवस्था कहां से होनी थी?
नीरज सिंह को बताया गया था धनबाद का बड़ा सेठ

