Dhanbad News: साइबर अपराधी कब किसे और किस तरह से शिकार बना लें, पता ही नहीं चलता है. शुक्रवार को धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ में रहने वाला जयंत वर्मा ने 98 रुपये के चक्कर में 98 हजार रुपये गंवा दिये. उन्होंने शुक्रवार को धनसार थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जयंत ने पुलिस को बताया कि 31 जुलाई को उसके एकाउंट से 98 रुपया कट गया था. उस राशि को वापस लाने के लिए वह इंटरनेट से जानकारी ले रहे थे, उसमें उन्हें टोल फ्री नंबर भी दिखा. जब उन्होंने उस नंबर पर फोन किया. फोन पर जैसा-जैसे उन्हें बताया जा रहा था, वह करते गये. इसके बाद उनके एकाउंट से 98 हजार रुपये कट गये.
फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को बरवाअड्डा कांड संख्या 149/23 के फरार आरोपी न्यू कॉलोनी बरवाअड्डा निवासी मनोज कुमार यादव, रवि संगम यादव, रामजी प्रसाद, रोशन कुमार यादव, राजकुमार यादव के घर अनुसंधानकर्ता पुअनि विजय कुजूर ने इश्तेहार चिपकाया. पुअनि श्री कुमार ने बताया कि 2023 को अपने ही रिश्तेदार पर हत्या की नीयत से हमला करने का आरोप है. घटना के बाद सभी फरार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

