20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूरज गैंग का खात्मा साल की बड़ी उपलब्धि

धनबाद. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ इस साल की खट्टी-मीठी यादों को साझा किया. उन्होंने पुलिस के लिए साल की सबसे बड़ी उपलब्धि सूरज गैंग का खात्मा होना बताया. कहा की धनबाद पुलिस जनता की सेवा के लिए समर्पित है. दहशतगर्दों को किसी भी हाल में बख्शा […]

धनबाद. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ इस साल की खट्टी-मीठी यादों को साझा किया. उन्होंने पुलिस के लिए साल की सबसे बड़ी उपलब्धि सूरज गैंग का खात्मा होना बताया. कहा की धनबाद पुलिस जनता की सेवा के लिए समर्पित है. दहशतगर्दों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस आगे भी इसी तरह अपना काम करती रहेगी.
नये साल में जनता को कई सुविधाएं : जनता की सुविधा के लिए नये साल में पुलिस द्वारा नये-नये कार्य प्रस्तावित किये जायेंगे. इसमें धनबाद पुलिस और आम जनता को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ना सबसे अहम होगा. वाट्सएप, फेसबुक और ट्वीटर के माध्यम से लोग अब अपनी समस्याएं बिना थाना आये पुलिस को बता सकेंगे. उसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. एसएसपी ने बताया कि नववर्ष पर ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुनियोजित किया जायेगा. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ई चालान लागू किया जायेगा. शहरों में ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था की जायेगी.
मुख्य जगहों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे : एसएसपी श्री चोथे ने बताया की धनबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर शहर के मुख्य 26 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. एक कक्ष में बैठकर पूरे शहर पर नजर रखी जायेगी. बताया कि 2017 में डायल 100 योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा. आम जनता एक जगह पर फोन करेगी और सूचना कंट्रोल रूम से संबंधित थाना में प्रेषित कर दी जायेगी.
200 कुख्यात अपराधियों को भेजा गया जेल : वर्ष 2016 में 200 ऐसे अपराधियों को जेल भेजा गया जो डकैती, अार्म्स एक्ट और लूट आदि बड़े अपराधों में शामिल हैं. इससे अपराध में भी कमी आयी है. पिछले वर्ष डकैती के 52 कांड जिले में दर्ज हुए थे. जो इस वर्ष घट कर 20 रह गये. लूट के 63 कांड पिछले वर्ष दर्ज किये गये थे जो इस वर्ष 26 हैं.
पेपरलेस होने की तरफ बढ़ाया कदम : धनबाद पुलिस ने 2016 में पेपरलेस होने की तरफ बड़ा कदम उठाया है. वहीं धनबाद पुलिस डिस्ट्रिक्ट के नाम से वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया. इसके माध्यम से सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान होता है. धनबाद पुलिस को जीपीएस सिस्टम से भी जोड़ा गया जिससे उनके भ्रमण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
हथियार-विस्फोटक भी जब्त किये गये : पिछले वर्ष के मुकाबले कुख्यात अपराधियों से इस वर्ष ज्यादा हथियार और विस्फोटक बरामद किये गये. इनमें 33 पिस्टल तथा देसी कट्टा, 94 काट्रीज तथा बुलेट, 10 किलो के चार केन बम तथा 2923 पीस जिलेटिन शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel