7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन चलता रहेगा

धनबाद: पूर्व रेल मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद मुकुल राय ने यहां कहा कि नोटबंदी के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलता रहेगा. नोटबंदी के कारण अमीरों को कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पीएम मोदी ने अच्छे दिन का वादा किया था, अच्छे दिन तो […]

धनबाद: पूर्व रेल मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद मुकुल राय ने यहां कहा कि नोटबंदी के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलता रहेगा. नोटबंदी के कारण अमीरों को कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पीएम मोदी ने अच्छे दिन का वादा किया था, अच्छे दिन तो नहीं आये. बुरे दिन जरूर आ गये.
नोटबंदी के 23 दिनों के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पायी है. सबसे ज्यादा मध्य एवं निम्न मध्य वर्ग के लोगों को परेशानी हो रही है. नोटबंदी के कारण पूरे देश में सौ लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि नौजवानों को नौकरी देने का वादा मोदीजी ने किया था. लेकिन 32 माह बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिली. मोदीजी लोगों का ध्यान बांटने के लिए रोज कोई ना कोई शगूफा छोड़ते हैं. अब बेटी बचाओ योजना शुरू की है. पूरे देश की जनसंख्या सौ करोड़ से ज्यादा है, लेकिन इस अभियान के लिए सौ करोड़ का बजट है. जबकि बंगाल की आबादी नौ करोड़ है और वहां इस योजना के लिए ममताजी ने 300 करोड़ रुपये दिये हैं.
इन्होंने भी किया संबोधित : सभा को कुल्टी के विधायक उज्ज्वल चटर्जी, विधायक श्रीकांत महतो, जेवीएम के जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, राजद की पूर्व मंत्री आबो देवी, हातिम अंसारी, अवधेश यादव, कांग्रेस की बिलकिस खातून, टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राधे श्याम गोस्वामी ने भी संबोधित किया. जेवीएम के सूरज कांत सोरेन, गंगाधर दास, कन्हैया पांडेय, बबली दास सहित अन्य लोग भी मौजूद थे. कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आना था, लेकिन अंत समय में उनका अाना टल गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप चटर्जी ने की, जबकि संचालन राधेश्याम गोस्वामी ने किया. कार्यक्रम में जेएमएम को छोड़ सभी विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे.
ममता दी ही बनेंगी पीएम : मलय
बंगाल सरकार के मंत्री मलय घटक ने कहा कि नोटबंदी से पहले मोदीजी 20 लाख का जैकेट पहने हुए थे. जैकेट कहां से आया, इसका हिसाब कौन देगा. नोटबंदी के कारण गरीबों की मौत हो रही है. आम आदमी के पास सब्जी खरीदने के पैसे नहीं हैं. शादी-विवाह में लोगों को परेशानी हो रही है. 10 दिन और ऐसा रहा तो आम लोगों को भूखे सोना पड़ेगा. नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड के बाद पूरे देश में आंदोलन चलता रहेगा. इसे सभी विपक्ष का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि धनबाद के मंच से यह घोषणा कर रहा हूं कि आने वाले दिनाें में ममता दी ही प्रधानमंत्री बनेंगी.
मोदी सरकार का पतन तय : अरूप
मासस नेता और निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि टीएमसी की ओर से पहली बार इतनी बड़ी रैली या सभा हुई है. नोटबंदी के खिलाफ पूरा विपक्ष गोलबंद हो रहा है, आने वाले दिनों में मोदी सरकार का पतन तय है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel