इन बातों का खुलासा सीआइडी जांच में हुआ है. सीआइडी एसपी सह कांड के अनुसंधान पदाधिकारी आमोल वेणुकांत होमकर की ओर से दी गयी जांच रिपोर्ट पर रांची के डीआइजी रविकांत धान ने सुपरविजन दे दिया है. सुपरविजन सीआइडी एसपी को मिल गया है. एसपी की जांच रिपोर्ट पर डीआइजी ने तोपचांची थाना में दारोगा संतोष रजक की ओर से दर्ज केस (नंबर 98/2016), ट्रक मालिक मोहम्मद नाजिम के भाई जाकिर की ओर से राजगंज थाना में दर्ज केस (नंबर 27/2016) और तोपचांची थानेदार उमेश कच्छप की आत्महत्या से संबंधित तोपचांची में दर्ज यूडी (नंबर 05/2016) में सुपरविजन दे दिया है.
लेटेस्ट वीडियो
ट्रक चालक को गोली मारने के केस में दारोगा संतोष रजक बनेंगे अभियुक्त
धनबाद: “राजगंज थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर 13 जून, 2016 की देर रात करीब दो बजे चमड़ा लदे ट्रक के मालिक सह चालक मोहम्मद नाजिम के साथ पुलिस की मुठभेड़ नहीं हुई थी. ट्रक चालक नाजिम की ओर से पुलिस पर कोई फायरिंग नहीं की गयी थी. पुलिस टीम में शामिल दारोगा सह हरिहरपुर […]
Modified date:
Modified date:
धनबाद: “राजगंज थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर 13 जून, 2016 की देर रात करीब दो बजे चमड़ा लदे ट्रक के मालिक सह चालक मोहम्मद नाजिम के साथ पुलिस की मुठभेड़ नहीं हुई थी. ट्रक चालक नाजिम की ओर से पुलिस पर कोई फायरिंग नहीं की गयी थी. पुलिस टीम में शामिल दारोगा सह हरिहरपुर थाना के तत्कालीन थानेदार संतोष कुमार रजक ने चालक को गोली मार दी. जख्मी हालत में आनन-फानन में चालक नाजिम को स्थानीय निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया.
इसके बाद पुलिस ने नाजिम पीएमसीएच ले गयी और भरती कराकर चली आयी. पूरे मामले में पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी झूठी है. पुलिस ने अपनी गलती पर परदा डालने के लिए झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी. यही नहीं, घटना के वक्त पुलिस जांच टीम में तोपचांची के तत्कालीन थाना प्रभारी उमेश कच्छप भी शामिल थे. 18 जून, 2016 को इसी कांड में कथित रूप से पुलिस की गलती पर परदा डालने के दबाव में थाना प्रभारी उमेश कच्छप ने फांसी लगा ली थी.”
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

