लड़की उसकी बात पर आ गयी. वाहिद उसे पुराना बाजार स्थित एक होटल ले गया और खाना खिलाया. नाबालिग को झांसा दिया कि साथ चलो नौकरी लगवा देंगे कोई परेशानी नहीं होगी. इस दौरान कई जगहों पर नाबलिग को देर शाम तक घुमाता रहा. फिर सब्जी मंडी स्थित एक डॉक्टर के अद्धनिर्मित पुराने भवन में ले जाकर भोर तीन बजे वाहिद ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी.
इसी बीच वाहिद के तीन अन्य साथी भी वहां आ धमके. तीनों ने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. अपने को बेसहारा पाकर वह शोर मचाने लगी. इसी दौरान सब्जी मंडी में भ्रमणशील टाइगर जवान आवाज सुनकर वहां पहुंचा तो चारों युवक भागने लगे. इसी बीच गोलू जवान के हाथों पकड़ा गया. गोलू की निशानदेही पर वाहिद व साजिद को भी पकड़ लिया गया. इधर, बैंक मोड़ थाना में पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म की धारा व पोस्को एक्ट में चारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

