धनबाद : बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार सब्जी मंडी में शुक्रवार की तड़के तीन बजे नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया. उसके साथ अन्य गैंग रेप का प्रयास भी किया गया, लेकिन शोर मचाने पर टाइगर जवान के पहुंचने पर वह बच गयी. विरोध करने पर उसे जान मारने की धमकी भी दी […]
धनबाद : बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार सब्जी मंडी में शुक्रवार की तड़के तीन बजे नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया. उसके साथ अन्य गैंग रेप का प्रयास भी किया गया, लेकिन शोर मचाने पर टाइगर जवान के पहुंचने पर वह बच गयी. विरोध करने पर उसे जान मारने की धमकी भी दी गयी. इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. एक युवक भागने में सफल रहा. टाइगर जवान ने मौके पर ही एक युवक को पकड़ लिया, फिर उसकी निशानदेही पर अन्य दो युवक पकड़ाये. पकड़े गये युवकों में आकाश गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता पिता दीनानाथ गुप्ता, वाहिद कुरैशी उर्फ झगरू पिता रसीद कुरैशी, सजिद हुसैन पिता मो जाहिद हुसैन (दरी मुहल्ला) व राहुल शर्मा (पुराना बाजार पानी टंकी) शामिल हैं.
कैसे क्या हुआ : पीड़िता (16 साल) अपने भाई व भाभी के साथ कतरास में रहती है. भाई-भाभी से गुरुवार की सुबह घर में झगड़ा हुआ तो दोनों ने घर से निकल जाने को कहा. गुस्से में नाबालिग बैग लेकर घर से निकल गयी. कतरास स्टेशन से ट्रेन पकड़ धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अकेली बैठी थी. भूख लगी तो प्लेटफॉर्म पर बैठे दो लड़कों से पूछा कि होटल कहां है, वह कुछ खायेगी. इसी बीच वाहिद वहां पहुंचा और लड़की से कहा कि चलो मैं होटल दिखाता हूं.
लड़की उसकी बात पर आ गयी. वाहिद उसे पुराना बाजार स्थित एक होटल ले गया और खाना खिलाया. नाबालिग को झांसा दिया कि साथ चलो नौकरी लगवा देंगे कोई परेशानी नहीं होगी. इस दौरान कई जगहों पर नाबलिग को देर शाम तक घुमाता रहा. फिर सब्जी मंडी स्थित एक डॉक्टर के अद्धनिर्मित पुराने भवन में ले जाकर भोर तीन बजे वाहिद ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी.
इसी बीच वाहिद के तीन अन्य साथी भी वहां आ धमके. तीनों ने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. अपने को बेसहारा पाकर वह शोर मचाने लगी. इसी दौरान सब्जी मंडी में भ्रमणशील टाइगर जवान आवाज सुनकर वहां पहुंचा तो चारों युवक भागने लगे. इसी बीच गोलू जवान के हाथों पकड़ा गया. गोलू की निशानदेही पर वाहिद व साजिद को भी पकड़ लिया गया. इधर, बैंक मोड़ थाना में पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म की धारा व पोस्को एक्ट में चारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.