झुलसाती गरमी, पारा 42 पर
धनबाद : धनबाद में आसमान आग उगल रहा है. पारा लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह रहा है. लू की थपेड़ों के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. अभी कुछ दिनों तक हीट वेब से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. रविवार को गरमी का कहर परवान पर रहा.
आज यहां का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा. सोमवार को भी पारा 43 डिग्री तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक गरमी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. अभी हीट वेब जारी रहेगा. चैत माह में ही लू चलने व पारा के लगातार 40 पार रहने से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है.
बच्चों को भारी परेशानी : झुलसा देने वाली गरमी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. अधिकांश स्कूलों में छुट्टी दोपहर 12 बजे के आस-पास होती है. उस समय गरमी पूरे चरम पर होती है. छुट्टी के बाद घर लौटने में बच्चों को भारी परेशानी होती है. बच्चे हीट वेब के शिकार हो रहे हैं.
