12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैस सिलेंडर फटने से गुब्बारेवाले की मौत

धनबाद: मटकुरिया (विकास नगर) छठ तालाब पर शनिवार की सुबह गुब्बारा भरने वाले गैस सिलेंडर के फट जाने से गुब्बारेवाले की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. मृतक शेख फजल करीम (35) यतीम खाना रोड नया बाजार का रहनेवाला था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घायलों को इलाज […]

धनबाद: मटकुरिया (विकास नगर) छठ तालाब पर शनिवार की सुबह गुब्बारा भरने वाले गैस सिलेंडर के फट जाने से गुब्बारेवाले की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. मृतक शेख फजल करीम (35) यतीम खाना रोड नया बाजार का रहनेवाला था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घायलों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.

कैसे घटी घटना
शनिवार के अहले सुबह छठ पर्व पर उगते सूरज को अघ्र्य देने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. छठ मइया के गीत बज रहे थे. चहल-पहल थी. कुछ लोगों ने दुकानें सजा रखी थी. तालाब के एक किनारे शेख फजल गैस भरकर बैलून बेच रहा था. सुबह के करीब साढ़े पांच बजे होंगे कि अचानक धमाका हुआ. शेख फजल गंभीर रूप से घायल हो गया और एक गैरेज की दीवार से टकरा कर नीचे गिर पड़ा. धमाके की आवाज से घाट पर अफरा- तफरी मच गयी. पूजा समिति के लोग लाउडस्पीकर से लगातार घोषणा करते रहे कि आवाज पटाखे की है.

इस बीच समिति के लोग शेख फजल को लेकर पीएमसीएच गये. वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. इस धमाके मे पांच लोग घायल हुए जिन्होंने बगल के एक निजी नर्सिग होम मे प्राथमिक इलाज कराया. घटना के बारे मे लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर में निर्धारित मात्र से अधिक गैस भरी थी. शेख फजल करीम पिछले 15 वर्षो से गुब्बारे बेचा करता था. उसके तीन पुत्र है. आज भी दो पुत्र इधर- उधर बैलून बेच रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel