22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : 600 लोगों ने लगायी दौड़, दिया फिटनेस व यूनिटी का संदेश

मारवाड़ी युवा मंच ने झरिया में किया ‘वॉकथॉन वॉक फॉर यूनिटी’ का आयोजन

Dhanbad News : मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा व समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को “वॉकथॉन वॉक फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया. वॉकथॉन की शुरुआत प्रातः 9:30 बजे श्री श्याम मंदिर, झरिया से हुई. मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ ओपी अग्रवाल, श्री श्याम मंदिर झरिया के अध्यक्ष रघुवीर गोयल, अग्रसेन भवन के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, डॉ कृष्णा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन की शुरुआत करायी. कार्यक्रम के प्रायोजक 99 बिल्डर्स थे. वॉकथॉन में नगर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 600 प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया. यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए अग्रवाल धर्मशाला पहुंच कर संपन्न हुई. यहां समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. निर्णायक मंडली में प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश केजरीवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद शर्मा व पूर्व अध्यक्ष सीए श्याम सुंदर साह शामिल थे.

समाज में नयी चेतना जगाने का प्रयास : डॉ मनीष शर्मा

मौके पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ युवा, स्वच्छ पर्यावरण, राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक सौहार्द का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है. यह वॉकथॉन समाज में नयी चेतना जगाने का प्रयास है. वहीं समृद्धि शाखा की अध्यक्षा जया अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान में महिला शक्ति की सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम संयोजक दिनेश शर्मा एवं सोनिया झुनझुनवाला ने बताया कि वॉकथॉन न केवल स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश देता है, बल्कि युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक भी करता है.

कौन-कौन थे उपस्थित :

मौके पर प्रांतीय संयोजक (खेल-कूद) नीरज अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष मीनू गोयल, नरेश अग्रवाल, शिबू अग्रवाल, आबदा परवीन, जाहिदा परवीन, पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश केजरीवाल, विनोद कासट, असीम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, राजीव सावंतिया, अमित अग्रवाल, संयुक्त सचिव सन्नी अग्रवाल, मयंक केजरीवाल, अनिल खेमका, सहित समृद्धि शाखा सचिव निशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिल्पा झुनझुनवाला, अनूप मित्तल, विक्रम खेरिया, जोनी शर्मा, आशीष अग्रवाल, अमित जालान, संदीप सांवरिया, महेश जालुका आदि सदस्य उपस्थित थे.

इस प्रकार रहा परिणाम

मस्ट इनरजेटिक वालकर : ऋद्धि कुमारी (यशोमती श्री विद्या निकेतन), ग्रीन चैंपियन अवार्ड : दीपिका कुमारी (यशोमती श्री विद्या निकेतन).

बेस्ट स्लोगन कंपीटीशन :

रूमा (मॉडल स्कूल) प्रथम, अनन्या रसिया (यशोमती श्री विद्या निकेतन)द्वितीय व तुलसी ठाकुर (लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर), तृतीय

फैंसी ड्रेस कंपीटीशन :

विकास (मॉडल स्कूल)प्रथम , जनार्दन यादव (मॉडल स्कूल) द्वितीय व खुशी कुमारी (यशोमती श्री विद्या निकेतन) तृतीय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel