12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

???????? ???? ??????? ??????? ?? ?????-????

सम्मानित किये जायेंगे बेटियों के मम्मी-पापा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर प्रशासन की अनोखी पहल समाज कल्याण विभाग में सात तक करें आवेदन फोटो : सिटी में (बेटी बचाओ लोगो)मोहन गोप, धनबादबेटियां अनमोल हैं, बेटियां हैं तो कल है. इसी स्लोगन के साथ जिला प्रशासन भी अब सामने आया है. समाज कल्याण विभाग ऐसे माता-पिता […]

सम्मानित किये जायेंगे बेटियों के मम्मी-पापा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर प्रशासन की अनोखी पहल समाज कल्याण विभाग में सात तक करें आवेदन फोटो : सिटी में (बेटी बचाओ लोगो)मोहन गोप, धनबादबेटियां अनमोल हैं, बेटियां हैं तो कल है. इसी स्लोगन के साथ जिला प्रशासन भी अब सामने आया है. समाज कल्याण विभाग ऐसे माता-पिता को सम्मानित करेगा, जिनके पास एक बेटी या दो बेटियां ही हैं और इसके बाद उन्होंने फैमिली प्लानिंग करवा ली है. ऐसे माता-पिता को 15 नवंबर को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए सात नवंबर तक जिला समाज कल्याण विभाग में आवेदन जमा किये जा सकते हैं. इस संबंध में प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति रानी ने सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजन पदाधिकारी (सीडीपीओ) को पत्र भेज कर ऐसे माता-पिता को चयनीत कर सूची मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बॉक्सधनबाद में तेजी से घट रही बेटियां धनबाद में विगत दो वर्षों से तेजी से बेटियों की संख्या घट रही है. पहले एक हजार पुरुषों की तुलना में यहां 933 महिलाएं थीं, वहीं वर्ष 2014-15 में यह संख्या घट कर 908 हो गयी है. आलम यह है कि केंद्र की एक टीम ने विशेष रूप से धनबाद का निरीक्षण किया. कुछ जांच केंद्रों में भ्रूण जांच को लेकर कार्रवाई भी की. सूत्रों की मानें तो जिले के कई जांच घरों में बैकडोर से भ्रूण जांच हो रही है. इसमें अभिभावकों व चिकित्सकों की सहमति होती है. इसलिए मामले उजागर नहीं हो पाते हैं. बेटियों के लिए आगे आया आइएमएबेटी को बचाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) भी आगे आया है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा एके सिंह व जिला सचिव डा सुशील कुमार ने बताया कि पूरे राज्य में आंदोलन चलाया जायेगा. चिकित्सकों के दिसंबर में होने वाले सम्मेलन में भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अभियान को रखा जायेगा. साथ ही जिले के तमाम जांच घरों में आइएमए के पदाधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. कोट बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. बेटियों के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए. कार्यक्रम का उद्देश्य है कि माता-पिता को कहीं भी यह नहीं लगे कि उनकी बेटियां-बेटों से कम हैं. प्रीति रानी, प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी. \\\\B

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel