धनबाद: धैया स्थित गणेश गीता चैरेटबल एंड एजुकेशन ट्रस्ट के आवास-सह-कार्यालय में बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने टीडीएस जांच की. टीम का नेतृत्व आयकर पदाधिकारी (टीडीएस) आरके गर्ग कर रहे थे. जांच के बाद श्री गर्ग ने बताया कि उक्त ट्रस्ट पर 10 लाख, 9 हजार रुपये बकाया था.
उसे कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन उन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने वर्ष 2007-08 से लेकर 2014-15 तक टीडीएस जमा नहीं किया था. जांच के बाद उनलोगों को 13 अक्टूबर तक टीडीएस की रकम जमा करने को कहा गया है. रकम जमा नहीं करने पर उनके एकाउंट को अटैच करके पैसे जमा कर लिया जायेगा. बताया कि उनका एकाउंट भी चेक किया गया है.
कोषागार और जिला परिषद को भी 13 तक मोहलत : श्री गर्ग के अनुसार कोषागार पदाधिकारी ने बताया कि बकाये पांच करोड़, 9 लाख रुपये टीडीएस का चार लाख रुपये का एकाउंट मिल गया है. 15 दिनों की मोहलत दी जाये, वे जमा कर देंगे. उन्हें भी 13 अक्टूबर तक टीडीएस जमा करने को कहा गया है. अन्यथा बैंक एकाउंट अटैच करके पैसा वसूल लिया जायेगा. जिला परिषद के बारे में बताया कि उसे 28 सितंबर तक का मौका दिया गया था लेकिन उसने भी टीडीएस की राशि जमा नहीं की है. उसे भी 13 तारीख तक का समय दिया गया है, इस अवधि में जमा नहीं करने पर उसके एकाउंट से भी पैसा जमा कर लिया जायेगा.
पांच सौ लोगों को नोटिस
श्री गर्ग ने बताया कि जिले में ऐसे पांच सौ लोग हैं जिन्होंने टीडीएस की राशि जमा नहीं की है, ऐसे सभी लोगों को नोटिस भेजा गया है. उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. बताया कि इसमें सौ करोड़ से अधिक रकम विभाग की फंसी हुई है.

