12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निएस्ट के लिए आवेदन 31 को

धनबाद. नेशनल अन्वेषिका एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट (निएस्ट)के लिए आवेदन 31 जुलाई को लिये जायेंगे. इसके बाद आठ अगस्त को स्क्रीनिंग दो से तीन बजे तक होगी. यह निर्णय अन्वेषिका को-ऑर्डिनेटरों के एनुअल मीट में लिया गया. एनुअल मीट कानपुर में 10 से 12 जून तक हुई, जिसमें एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट से नाम बदल कर नेशनल […]

धनबाद. नेशनल अन्वेषिका एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट (निएस्ट)के लिए आवेदन 31 जुलाई को लिये जायेंगे. इसके बाद आठ अगस्त को स्क्रीनिंग दो से तीन बजे तक होगी. यह निर्णय अन्वेषिका को-ऑर्डिनेटरों के एनुअल मीट में लिया गया. एनुअल मीट कानपुर में 10 से 12 जून तक हुई, जिसमें एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट से नाम बदल कर नेशनल अन्वेषिका एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट रखा गया. हालांकि प्रतियोगिता वर्ष 2014 की तरह ही होगी. स्कूल लेवल प्रीलिम्स 16 अगस्त को दोपहर दो से चार बजे तक होगी. वहीं कॉलेज लेवल प्रीलिम्स 17 अगस्त को दो से चार बजे तक होगी. सेमीफाइनल 30 सितंबर को कानपुर में दोपहर तीन से छह बजे तक होगा. जबकि फाइनल एक अक्तूबर को सुबह नौ बजे से होगा.
देश में 20 केंद्र : अन्वेषिका केंद्र फिजिक्स पढ़ने-पढ़ाने संबंधी प्रयोगों के लिए है. साथ ही प्रयोग आधारित फिजिक्स पढ़ाई पर जोड़ दिया जाता है. देश में वर्तमान में 20 अन्वेषिका नेशनल अन्वेषिका नेटवर्क ऑफ इंडिया (नानी) के अंतर्गत हैं. स्कूल लेवल टेस्ट नौवीं से बारहवीं कक्षा एवं कॉलेज लेवल टेस्ट बीएससी/एमएससी के लिए है. संस्थानों से अधिकतम दस नामांकन स्वीकार किया जाता है. विशेष परिस्थिति में ही व्यक्तिगत नामांकन स्वीकार होते हैं.
ऐसे होती है प्रतियोगिता
स्क्रीनिंग में हर अन्वेषिका से अधिकतम 20 प्रतिभागी होते हैं. यह वीडियो क्विज होता है, जिसके वीडियो में छोटे प्रयोग दिखाये जाते हैं एवं प्रश्न इन्हीं प्रयोगों पर आधारित होते हैं. इसके बाद प्रीलिम्स, सेमीफाइनल व फाइनल होते हैं. प्रतियोगिता के नेशनल विनर को हैदराबाद स्थित सेंट पीयस एक्स डिग्री एंड पीजी कॉलेज में कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाता है. नेशनल विनर को पुरस्कार 30 अक्तूबर को दिये जायेंगे.
इस प्रकार मिलेंगे पुरस्कार
नेशनल विनर : पांच हजार रुपये नकद एवं प्रमाणपत्र
नेशनल फस्र्ट रनर अप : तीन हजार रुपये व प्रमाणपत्र
नेशनल सेकेंड रनर अप : दो हजार रुपये व प्रमाणपत्र
अन्वेषिका स्तरीय पुरस्कार : प्रथम को एक हजार, द्वितीय 750 एवं तृतीय 500 रुपये नकद
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel