12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिलेंगे चार नये डॉक्टर

धनबाद: हाजीपुर जोन के मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ एसपी साहू ने मंगलवार को धनबाद रेलवे स्टेशन व अस्पताल का निरीक्षण किया. उनके साथ सीएमएस डॉ बीके सिंह भी थे. स्टेशन निरीक्षण के दौरान डॉ साहू ने प्लेटफार्म की साफ-सफाई का जायजा लिया. प्लेटफार्म पर फस्र्ट एड की व्यवस्था देखी. इसके बाद डॉ साहू रेल अस्पताल […]

धनबाद: हाजीपुर जोन के मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ एसपी साहू ने मंगलवार को धनबाद रेलवे स्टेशन व अस्पताल का निरीक्षण किया. उनके साथ सीएमएस डॉ बीके सिंह भी थे. स्टेशन निरीक्षण के दौरान डॉ साहू ने प्लेटफार्म की साफ-सफाई का जायजा लिया. प्लेटफार्म पर फस्र्ट एड की व्यवस्था देखी. इसके बाद डॉ साहू रेल अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने बारी-बारी से सभी वार्डो का निरीक्षण किया. साफ-सफाई से संतुष्ट दिखे.

इस दौरान उन्होंने अस्पताल को चार नये चिकित्सक देने की घोषणा की. इसमें एक ऑर्थो व एक गायनी के चिकित्सक होंगे. बाकी दो जेनरल चिकित्सक रहेंगे. उन्होंने एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन भी देखा. उन्होंने कहा कि पूरे जोन में धनबाद रेल अस्पताल साफ-सफाई व सेवा में बेहतर है. उन्होंने इसके लिए पुरस्कार देने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने यूनियन के लोगों से भी मुलाकात की. उनकी मांगों से सुन कर एक नया एंबुलेंस देने की घोषणा की.

इसके बाद डॉ साहू ने डीआरएम के साथ बैठक की. बुधवार को डॉ साहू सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना व पतरातू का निरीक्षण करेंगे. इधर इसीआरकेयू की जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ साहू से मिला और ज्ञापन सौंपा. मिलने वालों में केंद्रीय संगठन मंत्री एसके सिंह समेत एनसी राय, राजेश कुमार, आरबी सिंह, एसएन सिंह, शिव कुमार प्रसाद, जेपी सिंह, पी बनर्जी, सोमेन दत्ता शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel