इसके बाद प्रदीप संथालिया पहुंचे. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मनोज कुमार के यहां परचा भरा. उनके साथ विधायक राज सिन्हा, फूलचंद मंडल, भाजपा के जिला महामंत्री चंद्रशेखर सिंह, जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित कई शामिल थे.
कांग्रेस नेता सह राकोमसं टिस्को क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष संतोष महतो ने भी ताम-झाम के साथ नामांकन किया. उनके साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, राकोमसं के एसएस जामा, शकील अहमद सहित कई नेता थे. पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो के पुत्र दिनेश महतो ने झामुमो समर्थित प्रत्याशी के रूप में परचा दाखिल किया.

