धनबाद. आइएसएम में तीन दिवसीय एनुअल सोशियो कल्चरल फेस्टिवल ‘सृजन’ का आगाज गुरुवार को संस्थान के गोल्डन जुबली हॉल में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कार्यवाहक निदेशक प्रो. आर वेनु गोपाल ने किया. फेस्टिवल में देश के कोने-कोने से आये विभिन्न तकनीकी संस्थानों के छात्र- छात्राएं भाग लेंगे.
समारोह को प्रो वेणु गोपाल, डीन वेलफेयर प्रो चंदन, कन्वेनर डॉ एमके सिंह, को-ऑर्डिनेटर डॉ वीके सिंह आदि ने भी संबोधित किया.
आयोजन समिति के को-ऑर्डिनेटर सूरज कुमार तथा शुभम ने इस साल के इवेंट्स के विषय में विस्तार से जानकारी दी. कुल 18 इवेंट्स होने हैं. इवेंट्स की शुरुआत शुक्रवार से होगी. शुक्रवार को शाम 7.00 बजे संस्थान में ईडीएम नाइट का आनंद लिया जा सकेगा. इसके साथ ही डीजे कंपीटीशन, लिटरेरी इवेंट्स कममून आइएसएम, फुट लूज, गेमिंग, क्विज, परिधान, आर्ट्स कंपीटीशन, सुर संगम, वर्कशॉप, थियेटर आदि इवेंट्स होने हैं. इवेंट्स में सफलता के आधार पर सृजन के अंतिम दिन विजेता के रूप में मिस्टर एंड मिस सृजन की घोषणा की जायेगी.