Dhanbad News : पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को द्वितीय वार्षिक खेल का आयोजन किया गया, जिसमें यमुना सदन विजेता और गंगा सदन उपविजेता रहा. विद्यालय के चेयरमैन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने खेल का उद्घाटन करते हुए कहा विद्यालय में आयोजित प्रतिस्पर्धाओं से विद्यार्थियों में सकारात्मक, स्वस्थ प्रतियोगिता एवं अनुशासन का भाव जन्म लेता है. एथलीट में लड़कियों में रानी कुमारी एवं लड़कों में स्टीफन मरांडी सर्वश्रेष्ठ रहे. बेस्ट क्रिकेट लड़कों में सुभान अंसारी और लड़कियों में वैष्णवी कुमारी रही. प्राचार्य रिपु दमन ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो प्रदान किया. सभी प्रतिभागियों को चेयरमैन, डायरेक्टर प्रदीप महतो एवं प्राचार्य ने मेडल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

