Dhanbad News : बिरसा मुंडा शिशु निकेतन सालदाहा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई. मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पुरस्कार वितरण समारोह का आरंभ किया. कार्यक्रम में इंस्पेक्टर मुकेश सिंह, झारखंड आंदोलनकारी शंकर किशोर महतो, जिप सदस्य वाणी देवी, मुखिया ललिता देवी, रतिलाल टुडू, प्रमोद चौरसिया, सुरेंद्र सिन्हा, हलधर महतो, रतिलाल टुडू, शिव प्रसाद महतो, नीलकंठ रवानी, बिरजू सोरेन, नरेश महतो, उर्मिला साव, नंदकिशोर महतो, हुबलाल महतो, शनिचर टुडू, दिलीप हेम्ब्रम व अभिभावकों ने भाग लिया. विद्यालय मद से सचिव मनसा राम मुर्मू, प्राचार्य धनंजय प्रसाद महतो ने वृद्धजनों को कंबल प्रदान किया. मौके पर विद्यालय परिवार के वरुण कुमार महतो, अघनू रवानी, किशोर कुमार महतो, विक्रम कुमार, प्रवीण रजवार, चंदन कुमार, काशीनाथ, संदीप, शेखर, गोपीनाथ, मुकेश, अमित, लक्ष्मी, ममता, दीपू, गायत्री, मीरा, उजाला, पूनम सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

