Dhanbad News : संस्कार ज्ञानपीठ प्लस टू विद्यालय, हरिणा में बुधवार को तुलसी पूजन उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के निदेशक डॉ मुकेश कुमार राय एवं प्रबंध निदेशक नीरजा राय ने किया. अकादमिक कॉर्डिनेटर काजल कुमारी एवं आनंद गौतम ने विद्यार्थियों को तुलसी पौधे की धार्मिक, आयुर्वेदिक, पर्यावरणीय व औषधीय उपयोगिता की जानकारी दी. मौके पर धीरज तिवारी, नीरज रावत, संजय रजवार, गायत्री चौहान, अर्चना कुमारी, शिल्पा राय, प्रीति कुमारी, स्वाति वर्णवाल, सरस्वती कुमारी, सुरभि गुप्ता, रानी सिंह, मोमी सरकार, राहुल सिंह, मलय मिश्र, ठाकुर महतो, कुमार राहुल सिंहा, विजय कुमार, संजीव यादव, अमीषा कुमारी, सुभाष रजक सहित अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

