सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर लें कि उनका नाम सही वार्ड के बूथ में है या नहीं. अंतिम सूची प्रकाशन के बाद अगर कोई आपत्ति करते हैं तो उसका निराकरण नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि धनबाद में महिला मतदाताओं की संख्या सेक्स रेशियो के अनुरूप नहीं है. यहां एक हजार पुरुष पर 908 महिलाएं हैं. जबकि मतदाता सूची में एक हजार पुरुष पर केवल 835 महिलाएं ही हैं. महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने की कोशिश होगी. प्रेस कांफ्रेंस में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह, एसी मनोज कुमार, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा भी मौजूद थी.

