17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जिले में बची 341.44 क्विंटल चीनी, गोविंदपुर में भंडारण खत्म

Dhanbad News: धनबाद जिले में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की स्थिति लगातार बदहाल होती जा रही है. दस माह से जिले में चना दाल, चीनी का आवंटन नहीं आया है. दिसंबर 2024 में अंतिम बार कार्डधारियों को इन तीनों वस्तुओं का वितरण किया गया था, उसके बाद आज तक आवंटन नहीं हुआ. इस वजह से पुराने स्टॉक से ही दुर्गा पूजा व छठ में पुराने स्टॉक से वितरण किया गया था.

इस वजह से जिले के नौ गोदाम में अब धीरे धीरे चीनी का स्टॉक भी खत्म होता जा रहा है. जिले में अब मात्र 341.44 क्विंटल चीनी बचा है. गोविंदपुर स्थित गोदाम में अब चीनी का स्टॉक भी खत्म हो चुका है. मुख्यालय को विभाग ने जनवरी से मार्च 2025 तक के आवंटन के लिए पत्र भेजा गया था, मगर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी. बढ़ती बाजार कीमतों के बीच गरीब परिवारों के लिए चीनी व चना दाल खरीदना मुश्किल होता जा रहा है.

नौ गोदामों में टुंडी सबसे कम, निरसा में सबसे अधिक स्टॉक

जिले के कुल नौ गोदामों में चीनी का स्टॉक तेजी से घट रहा है. गोविंदपुर के गोदाम में स्टॉक शून्य हो चुका है. वहीं टुंडी में मात्र 1.53 क्विंटल, जबकि निरसा में सबसे अधिक 91.30 क्विंटल चीनी उपलब्ध है. काणड्रा में 42.09, धनसार में 71.69, बाघमारा में 39.21, मैथन में 75.06, तोपचांची में पांच, बलियापुर में 15.56 क्विंटल स्टॉक ही मौजूद है.

10 माह से नहीं आया है चीनी का आवंटन

दिसंबर 2024 के बाद से अब तक चीनी का कोई आवंटन नहीं हुआ है. आपूर्ति विभाग ने मुख्यालय को आवंटन के लिए पत्र भेजा गया था, किंतु आपूर्ति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी. इसी के कारण स्टॉक धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है. खाद्य सुरक्षा तथा ग्रीन कार्डधारियों को प्रतिमाह एक किलो चना दाल मिलने की योजना थी. सरकार ने बजट भी जारी कर दिया था, मगर नाफेड ने बाजार मूल्य बढ़ने के बाद आपूर्ति रोक दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel