23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति, सास व ससुर गिरफ्तार

धनबाद : गया जिले के बेलागंज निवासी किशोरी प्रसाद की बेटी अमृता देवी की शिकायत पर धनबाद पुलिस ने पति दामोदरपुर सीमनगर निवासी पप्पू प्रसाद, ससुर राम अवतार प्रसाद, सास अंतर देवी व देवर रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अमृता ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का केस धनबाद थाना में दर्ज कराया है. […]

धनबाद : गया जिले के बेलागंज निवासी किशोरी प्रसाद की बेटी अमृता देवी की शिकायत पर धनबाद पुलिस ने पति दामोदरपुर सीमनगर निवासी पप्पू प्रसाद, ससुर राम अवतार प्रसाद, सास अंतर देवी देवर रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अमृता ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का केस धनबाद थाना में दर्ज कराया है.

कंकाल की अफवाह, मिला खिलौना : बेकारबांध तालाब में कंकाल तैरते होने की खबर से धनबाद थाना की पुलिस परेशान रही. दोपहर में मिली सूचना के आधार पर पुलिस दल तालाब के पास पहुंची. स्वीपर को बुलाकर तैर रही वस्तु को बाहर लाया गया. कंकाल नहीं, वह पलास्टिक का खिलौना था.

बीमार की चोर समझ पिटाई : नावाडीह में एक मानसिक रोगी शनिवार तड़के एक घर में घुस गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये. कथित चोर की जमकर पिटाई हुई. उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसकी मानसिक अवस्था देख छोड़ दिया.

दुष्कर्म का प्रयास : धनसार पतराकुल्ही में शौच के लिए गयी महिला के साथ पड़ोस के ही सीताराम बेलदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया.

मारपीट में पूर्व वार्ड पार्षद जख्मी : जेसी मल्लिक रोड निवासी सह वार्ड नंबर एक के पूर्व पार्षद महादेव दत्ता के साथ मारपीट की गयी. महादेव का सर फट गया है. मंतोष उसके भांजे पर मारपीट का आरोप लगाया है.

प्लेटफॉर्म पर मिले दो शव : धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो सात से जीआरपी ने दो शव बरामद किया है. शव दो दिनों से पड़े थे. इससे काफी दरुगध हो रही थी. शव को जीआरपी ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

टिकट चेकिंग में 253 पकड़ाये : धनबाद स्टेशन पर शनिवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. सीनियर डीसीएम दयानंद के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान 253 बेटिकट अनबुक्ड लॉगेज यात्री पकड़े गये.

इससे 65 हजार रुपये जुर्माने की वसूली की गयी. अभियान में डीसीएम एसके लाल, एसीएम चंद्रशेखर आजाद स्नेही, रेलवे मजिस्ट्रेट रजनीकांत पाठक, सीआइटी एआर मल्लिक, एसपी सिंह, रेलकर्मी शफीक खान, राजन समेत महिला पुरुष टीटीई शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel