राज्य सरकार ने तोपचांची अंचल में गोमो फ्लाइओवर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के भू-अर्जन निदेशालय द्वारा तोपचांची के बरवाडीह गांव के थाना संख्या-56 में 3.6475 एकड़ भूमि सार्वजनिक प्रयोजन के लिए अधिगृहीत की जानी है. यह पूरा अधिग्रहण रेलवे के डाउन लाइन से जुड़े गोमो फ्लाइओवर निर्माण के लिए किया जा रहा है. प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता को दी गयी है. इसे लेकर विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी विभाग ने तोपचांची अंचल के महथाडीह के थाना संख्या-55 की 0.8600 एकड़ भूमि, गुनघसा की 1.9800 एकड़ व 3.61 एकड़ भूमि को भी अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की थी.
60 दिनों में दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां
अधिसूचना के अनुसार, भू स्वामी या हितधारक व्यक्ति अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी धनबाद के समक्ष अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. अधिगृहीत की जाने वाली जमीन की योजनाओं का निरीक्षण जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में किया जा सकता है. अधिसूचना जारी होने के बाद इस भूमि की खरीद-बिक्री या हस्तांतरण प्रतिबंधित रहेगा, जब तक जिला समाहर्ता की पूर्व स्वीकृति न ली जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

