धनबाद. पुलिस कप्तान के निर्देश पर शुक्रवार की रात जिले के सभी थाना व ओपी क्षेत्रों में विशेष अभियान (एस ड्राइव) चलाया गया. अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में नामजद 27 लोगों व 13 वारंटी को गिरफ्तार किया गया. सभी को जेल भेज दिया गया. अभियान के दौरान 75 वारंट व 11 कुर्की का डिस्पोजल किया गया. दारोगा के बेटे के साथ मारपीटधनबाद. देवघर में पोस्टेड दारोगा योगेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे के साथ शनिवार को आइएसएम एनेक्सी स्थित आइएसएल स्कूल के गार्ड ने गाली-गलौज व मारपीट की. बेटे के साथ घटना की जानकारी लेने गये दारोगा के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी. दारोगा ने चौबे जी नामक गार्ड के खिलाफ धनबाद थाना में केस दर्ज कराया है. दारोगा का आरोप है कि जाति सूचक शब्द कह कर बेटे को गाली दी गयी. दारोगा अनुसूचित जाति से आते हैं. लाहबनी धैया में आवास है. पहले धनबाद जिला बल में रह चुके हैं. नाबालिग को बेचने में दो गिरफ्तारधनबाद. नाबालिग लड़की को बेचने के मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने छाईगद्दा निवासी श्रवण भुईयां व चांदमारी निवासी शिवचरण भुईयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में दिसंबर माह में ही केस दर्ज कराया गया था. अभी तक नाबालिग बरामद नहीं हो सकी है. पुलिस को सूचना मिली है कि लड़की सराहनपुर में है.
लेटेस्ट वीडियो
स्पेशल ड्राइव में 40 जेल गये
धनबाद. पुलिस कप्तान के निर्देश पर शुक्रवार की रात जिले के सभी थाना व ओपी क्षेत्रों में विशेष अभियान (एस ड्राइव) चलाया गया. अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में नामजद 27 लोगों व 13 वारंटी को गिरफ्तार किया गया. सभी को जेल भेज दिया गया. अभियान के दौरान 75 वारंट व 11 कुर्की का डिस्पोजल […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
