फोटो…सांसद की घोषणा का ग्रामीणों ने किया स्वागत गोविंदपुर. गोविंदपुर प्रखंड स्थित रतनपुर पंचायत के कुम्हारडीह गांव को आदर्श ग्राम बनाने की सांसद पीएन सिंह की घोषणा से ग्रामीणों के बीच जश्न का माहौल है. मंगलवार को गांव के मुख्य चौक स्थित मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में सांसद का गांव में जोरदार अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता चंदन दास व संचालन उपमुखिया बैजनाथ गोस्वामी ने किया. सभा मंे भाजपा नेता प्रो दामोदर सिंह चौधरी, पंकज सिंह, अमरदीप सिंह, बमबम साव आदि ने कहा कि सांसद का निर्णय एतिहासिक है. इससे सिर्फ कुम्हारडीह ही नहीं, पूरे रतनपुर पंचायत का विकास होगा. बैठक में संजय भगत, उमाशंकर चौरसिया, धोना दास, बिक्रम कुंभकार, मनोज कुमार, बिटू झा, पंकज चौरसिया, करण कुंभकार, मदन कुंुभकार, उज्ज्वल दास, जगरनाथ ठाकुर, लखन चौरसिया, गौतम रविदास, भगत रजवार, अनिल दास, अमित शुभम आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन बांके झा ने किया. होगा सर्वांगीण विकास : फूलचंद सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने कुम्हारडीह गांव को आदर्र्श गांव बनाने की घोषणा का स्वागत किया है. कहा है कि सांसद पीएन सिंह की पहल से गांव का सर्वांगीण विकास होगा. इधर, भाजपा नेता किशन महाराज, रतिरंजन गिरि व हरेराम सिंह ने भी इस घोषणा का स्वागत किया है.
लेटेस्ट वीडियो
कुम्हारडीह गांव में होगा सांसद का अभिनंदन
फोटो…सांसद की घोषणा का ग्रामीणों ने किया स्वागत गोविंदपुर. गोविंदपुर प्रखंड स्थित रतनपुर पंचायत के कुम्हारडीह गांव को आदर्श ग्राम बनाने की सांसद पीएन सिंह की घोषणा से ग्रामीणों के बीच जश्न का माहौल है. मंगलवार को गांव के मुख्य चौक स्थित मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में सांसद का गांव में जोरदार अभिनंदन करने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
