चित्र : सीनियर डीसीएमस्थान बदलेगा काउंटर का, अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेंगेनीरज अंबष्ट, धनबादझरिया स्टेशन का आरक्षण काउंटर बंद होनेे से जनता को कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि निकट के डाक घर में आरक्षण काउंटर खोला जा रहा है. इसकी प्रक्रिया जारी है. रेलवे प्रशासन व डाक विभाग में सहमति बन चुकी है. यह कहना है सीनियर डीसीएम दयानंद का. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि डाक विभाग किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क यात्रियों से नहीं लेगा. रेलवे की दर पर ही डाक घर से टिकट मिलेगा. झरिया ही नहीं, यह सुविधा हजारीबाग, चतरा व पारसनाथ के पोस्टऑफिस में भी शुरू होने जा रही है. केवल स्थान बदलेगा. डाक घर की बढ़ेगी रौनक सीनियर डीसीएम ने बताया कि पोस्ट मास्टर जनरल की ओर से डाक घरों में रिजर्वेशन काउंटर खोलने के लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजा गया था. धनबाद मंडल ने इसे मुख्यालय भेजा और वहां से स्वीकृति मिल गयी. डाक विभाग में कई तरह के काम बंद हो चुके हंै. रेलवे काउंटर खुलने से वहां लोगों की आवाजाही बढ़ेगी. रेलवे प्रशासन डाक घर में कंप्यूटर सहित अन्य आधारभूत संरचना उपलब्ध करायेगा. जबकि डाक विभाग के कर्मचारी अपनी सेवा देंगे. आइएसएम व कोयला नगर में भी खुलेगासीनियर डीसीएम ने बताया कि आइएसएम व कोयला नगर डाक घर में भी आरक्षण काउंटर खोलने की मंजूरी लगभग मिल चुकी है. बहुत जल्द इस दोनों स्थानों पर आरक्षण काउंटर खोला जायेगा. इससे धनबाद स्टेशन के काउंटर पर भीड़ कम होगी और टिकट लेने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
लेटेस्ट वीडियो
झरिया डाक घर में मिलेगा आरक्षण टिकट
चित्र : सीनियर डीसीएमस्थान बदलेगा काउंटर का, अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेंगेनीरज अंबष्ट, धनबादझरिया स्टेशन का आरक्षण काउंटर बंद होनेे से जनता को कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि निकट के डाक घर में आरक्षण काउंटर खोला जा रहा है. इसकी प्रक्रिया जारी है. रेलवे प्रशासन व डाक विभाग में सहमति बन चुकी है. यह कहना है […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
